HARYANA NEWS सिरसा. हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत को अखंड बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
‘रन फॉर यूनिटीÓ दौड़ में आमजन ने लिया बढ़चढकर भाग
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमण शाह चौक, किसान चौक, हुड्डïा चौक होते हुए शहीद भगत सिंह स्टेडियम के मुख्यद्वार पर संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों, खिलाड़ियो तथा वॉलंटियर व आमजन ने बढचढ़कर भाग लिया। कैबिनेट मंत्री ने उन्होंने प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और आमजन से प्रदूषण मुक्त दिवाली पर्व मनाने का आह्वïान भी किया।
उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सैनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को लौह पुरुष के आदर्शों से अवगत करवाना है। सरदार पटेल ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई और आजादी के बाद भी देश के नवनिर्माण व नई दिशा देने में उनका सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की शुरूआत की तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की है, जोकि हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सशक्त राष्टï्र व खुशहाल समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया व कई बार जेल की यातनाएं सही। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1918 में अंग्रेजों की सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए लगान के विरुद्ध गुजरात के खेड़ा से आंदोलन शुरू किया। उस समय वहां पर अकाल पड़ा हुआ था। सरकार ने किसानों की लगान में छूट की मांग को स्वीकार नहीं किया था। अंत में सरकार को आंदोलन के सामने झुकना पड़ा तथा किसानों को लगान में राहत मिली।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को पिरोया एकता के सूत्र में : मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की 562 छोटी-बड़ी रियासतों का देश में विलय करवाकर देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जीवन भर के कल्याण के लिए नव निर्माण के लिए काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नर्मदा नदी के किनारे विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित करवाई है।
उपस्थितगण को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ :
मंत्री कृष्ण बेदी ने उपस्थितगण को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पारदर्शिता एवं कार्यों से संभव हुई देश को एकता, आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलवाया।
मुख्यातिथि का जिला प्रशासन की ओर से किया गया अभिनंदन व सम्मान :
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को खेल विभाग द्वारा कैप पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद:
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, पूर्व जिलाध्यक्ष यतिदं्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रमोद कंबोज, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, सुनील बामणिया, तरसेम सामा, मुकेश मेहता, जोगिंद्र सोनी, वीर शांति स्वरुप, बलजिंद्र जोसन, पार्षद सुमन शर्मा, सुरेश पंवार, हनुमान गोदारा, नक्षत्र सिंह, बिमला सिंवर, दीपक सोनी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, नगराधीश पारस भगोरिया, डीडब्ल्यूओ राकेश कुमार, जूडो कोच सीमा रानी, हॉकी कोच सुरेंद्र जीत सिंह, क्रिकेट कोच शंकर सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।